देश दुनिया से लेकर हर ओर आज के समय में बस एक ही शोर सुनाई दे रहा है. वो है कोरोना का, एक ऐसा लाइलाज़ बिमारी जिसने अभी तक न जानें कितने लोगों को काल के गाल में समा दिया है. साथ न जानें कितने लोगों को अब तक पीड़ित कर चुकी है. इस बीच जहाँ हमारे देश में लोगों को मुसीबत से बचाने के लिए हज़ारों लोग बाहर आए. वहीं ऐसे भी न जानें कितने लोग हैं जिन्होंने पूरे भारत का दिल जीत लिया.
ऐसे में न जाने कितने लोगों ने मजबूर इंसानों और मजदूरों को खाना खिलाया, तो न जानें कितने लोगों ने ही उन्हें उनके घर तक पहुंचने में मदद की…जिस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन था. जिस दौरान बिना जरूरी किसी भी इंसान को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. उस दौरान एक सरदार ने एक ऐसा मिसाल पेश कि, की वो किसी रियल हीरो से कम नहीं है.
भारत में जिस तरह लॉकडाउन की शुरूवात हुई थी. जिस समय सभी दुकानें लगभग बंद हो चुकी थी. लोगों के बीच मास्क की कमी हो चली थी. उस समय एक सरदार जी ने अपनी 11 पगड़ियों के कपड़े काटवा कर मास्क बनवा दिए. ताकि जरूरतमंदों को मास्क बांट सके.

अमरजीत सिंह ने बनवाए मास्क
मंडी जिले के सुंदरनगर के गाँव कनैड के रहने वाले अमरजीत सिंह ने जिस समय भारत में दर्जियों और कपड़े वालों की दुकान बंद थी. उस समय अपने यहाँ लोगों को मास्क मुहैया कराने के लिए अमरजीत सिंह ने अपनी 11 पगड़ियों मास्क बनाने के लिए दे दिया. ताकि लोगों को इस महामारी में बिना मास्क के ना रहना पड़े. इसके अलावा अमरजीत सिंह आज के समय में अपने जिले के रेडक्रास सोसायटी के सर्व वालंटियर हैं. यही वजह है कि, आज के समय में जिले भर में हर संभव मदद के लिए अमरजीत सिंह सबसे आगे रहते हैं.

सैनिटाइजर और मास्क पहुंचाते अमरजीत सिंह
हर इंसान आज के समय में जानता है कि, जिस समय देश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की शुरूवात हुई थी. उस समय देश भर में मास्क और सैनिटाइजर को लेकर लोगों ने काफी मुसबीतों का सामना किया था. जहां हर तरफ दुकानें बंद थी. वहीं गिनी चुनी दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर के लिए लोगों को दुकानदारों को मुंह मांगा दाम देना पड़ रहा था. उस समय अमरजीत सिंह ने जहाँ अपनी 11 पगड़िया कटवा कर 1000 मास्क बनवा दिए. वहीं इन मास्क को जरूरतमंदों को भी पहुंचाया.

यहीं नहीं आज के भी समय में अमरजीत सिंह हर प्रवासी मजदूर से लेकर हर गरीब इंसान के लिए मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की व्यव्स्था कर रहे हैं. ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. अमरजीत सिंह का मानना है कि, जब तक देश से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो जाता. तब तक लोगों तक ये जरूरी चीजें पहुंचाने का उनका काम जारी रहेगा.
ताकि लोगों को इस मुश्किल वक्त में इस बीमारी से बचाया जा सके. क्योंकि आज जहाँ देशभर में अनलॉक शुरू हो चुका है. वहां कोरोना केस का दिनों दिन बढ़ना चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर सबसे जरूरी है.
जाहिर है अमरजीत सिंह जैसे लोगों की जिम्मेदाराना सोच और सच्ची भारतीयता के चलते, आज इस समय से कई लोग बच पाए हैं. वहीं ऐसे भी न जानें कितने लोग हैं जो इस मुश्किल दौर में मजदूरों से लेकर गरीबों को खाना खिला रहे हैं.