Kanwal Singh Chauhan- देशभर में किसानों के लिए मिसाल है ये किसान

हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है जो ज्यादातर क्षेत्रों में अपनी कृषि की आधुनिकता और दूध उत्पादन के लिए पहचाना जाता है। आए दिन यहां के किसानों की गूंज पूरे देश में सुनाई देती है। उन्हीं किसानों में से एक किसान है कंवल सिंह चौहान. जिन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान के लिए चयनित किया है. बेबी कॉन, स्वीट कॉन और मशरूम की खेती के लिए पहचाने जाने वाले देश के सर्वोच्च किसान कंवल सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के अटेरना गांव के रहने वाले हैं. कंवल सिंह चौहान साल 1978 से खेती करते आ रहे हैं. कहते हैं अगर जिंदगी में कोई सबसे बड़ा बोझ इंसान पर होता है तो वो बोझ है जिम्मेदारियों का बोझ….बचपन में अपने पिता को खो देने वाले कंवल सिंह चौहान पर जब जिम्मेदारियों का बोझ आया तब उन्होंने वही पारंपरिक खेती करने की ठानी.

Kanwal Singh Chauhan- घाटा झेलने के बाद भी नहीं मानी हार

Kanwal Singh Chauhan

हालांकि इस खेती से उनके घर तक का गुजारा भी बामुश्किल चल पा रहा था. परिवार की बिगड़ती दशा को देख उन्होंने खेती छोड़ राईस मिल लगाने पर विचार किया, जिसके चलते उन्होंने साल 1996 में बैंक से भारी भरकम कर्ज ले लिया. हालांकि इस दौरान भी उन्हें फायदा नहीं हुआ और इसमें घाटा झेलना पड़ा. कर्ज इतना बढ़ा की वो दूसरा उघोग चलाने के बारे में नहीं सोच सके. मगर उन्होंने इस दौरान भी एक चीज नहीं हारी….हिम्मत और एक बार फिर खेती में नई शुरुवात करते हुए साल 1998 में मशरूम और बेबी कॉर्न की खेती करना शुरू किया. इस दौरान उन्हें इस खेती में भी काफी मुश्किलें आई. लेकिन धीरे-धीरे इस खेती में उन्हें मुनाफा होने लगा. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. लगभग दो एकड़ में फैली यूनिट में बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, अनानास, फ्रूट कॉकटेल, मशरूम स्लाइस सहित उन्होंने कुल आठ प्रकार के उत्पाद अपनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार किये. जिसका निर्यात इस समय वो इंग्लैंड, अमेरिका जैसे देशों में करते हैं.

यही वजह है कि, आज कंवल सिंह को देख और खेती से होने वाले मुनाफो को देखकर उनके आस-पास के किसान भी इस खेती में रुचि ले रहे हैं और उनके पास आकर खेती के गुण सीख रहे हैं. हालांकि जब गांव में बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न का उत्पादन बढ़ने लगा तो किसानों को बाजार में उन्हें बेचने में दिक्कत ना हो उसके लिए उन्होंने साल 2009 में फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू किया. जिसमें बेबी कॉर्न, मशरूम, स्वीट कॉर्न, मधुमक्खी पालन की खेती करने के साथ ही कंवल सिहं किसानों को इसके प्रति जागरूक करते हैं. जिसके चलते देश के हर कोने से किसान उनके पास खेती के हुनर सीखने आते हैं.

Kanwal Singh Chauhan- आज 150 लोगों को रोजगार दे रहा है ये सफल किसान

Kanwal Singh Chauhan

सरकार की किसान संपदा योजना के तहत किसानों को अपनी यूनिट लगाने को प्रेरित कर रहे कंवल सिंह चौहान के साथ आज करीब 5,000 किसान इनके साथ जुड़ चुके हैं और इसके अलावा कंवल सिंह चौहान अब तक अपनी खेती में ही 150 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. आज अपने आप को और दूसरे किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना कर कंवल सिंह दूसरे किसानों के लिए प्रेरक बन गए हैं. अगर पुरस्कारों की  बात करे तो कंवल सिंह को 2005 में उपायुक्त सोनीपत द्वारा देवीलाल किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके बाद राजीव गांधी अवार्ड,  एन.जी. रंगा अवार्ड,  कृषि के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदेश स्तरीय अवार्ड और 2013 में कंवल सिंह को तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कृषि क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया था. एक बार फिर अपनी खेती के ही दम पर उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा साथ ही गुजरात, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली स्थित पूसा द्वारा कंवल सिंह को कई बार सम्मानित किया गया हैं.

खेती में मुनाफे की अगर बात करें तो, बहुत से ऐसे किसान है जिन्हें ऐसा लगता है कि, खेती में उतना मुनाफा नहीं है. हालांकि मुनाफा तब नजर आता है जब उसे सच्ची लगन से की जाती है. जैसा की कंवल सिंह चौहान ने करके दिखाया है.

Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jainatva Suraksha Sangh - पानी बचाने की खास मुहिम चला रही JSS Team

Sat Jul 6 , 2019
कहने और सुनने में जितनी आसान सी लगती हैं ये पक्तियां शायद असल धरातल पर उतनी ही नामुमकिन है क्योंकि आज के दौर में शायद गिने चुने इंसान ही पानी बचाने की मुहिम को असल धरातल पर अपने आप से जोड़ पाते हैं. वरना पानी को बर्बाद करने वालों की […]
Jainatva Suraksha Sangh, jss team