मिलिए 11 सालों से सड़कों के गड्ढ़ों को भरने वाले खूबसूरत ‘बुजुर्ग दंपत्ति’ से

अपनी परवाह और अपनों के लिए जीना हर इंसान चाहता है. हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि, वह अपने परिवार वालों के लिए बेहतर कर सके. शायद गिने चुने लोग ही दुनिया में ऐसे हैं. जो अपने के लिए जीने के बजाए दुनिया के लिए जीना चाहते हैं. दुनिया में रहने वाले लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं.

कुछ इसी तरह ही एक जोड़ी तेलंगाना के हैदराबाद में रहती है. एक ऐसी जोड़ी जो पिछले कई सालों से अपने लिए नहीं बल्कि दूसरो की जिंदगी बचाने के खातिर जी रही है. जो पिछले कई सालों से अपने पैसे खर्च करके दूसरों की जिंदगियां बचा रही है.

यह जोड़ी है गंगाधर तिलक कटनम (GT Katnam) और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम की. जोकि एक बुजुर्ग दंपति की जोड़ी है.

GT Katnam

गंगाधर तिलक कटनम (GT Katnam) और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम आज हमारे समाज में वो काम कर रहें हैं. जिसे करने के खातिर हमारी सरकारें हजारों करोड़ों रुपये खर्च करती है. उसके बावजूद भी ठीक नहीं कर पाती. पिछले 11 सालों से गंगाधर तिलक कटनम और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम हैदराबाद की सड़कों पर गड्ढे भर रहे हैं.

GT Katnam और उनकी पत्नी भर चुके हैं 2000 गड्ढे

GT Katnam

GT Katnam और उनकी पत्नी की दरियादिली और परोपकार की भावना ही है कि, पिछले 11 सालों में ये दंपत्ति अब तक 2 हजार से ज्यादा गड्ढे भर चुके हैं. जबकि सोचने वाली बात तो यह है कि, इन्हें इसके लिए कोई पैसा तक नहीं मिलता. यह जोड़ी अपने पैसों से ही सड़कों के गड्ढे को भरती है.

एक समय तक इंडियन रेलवे में काम करने वाले GT Katnam ने अपनी रिटायरमेंट के समय ही सोच लिया था कि, वो क्या करेंगे. क्योंकि उनका मानना था कि, सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जाए. ताकि कोई अपना जब कभी घर से निकले तो सही सलामत शाम को घर वापस पहुंच सके.

GT Katnam

यही वजह है की GT Katnam कहते हैं कि, “रेलवे से रिटायर होने के बाद वो हैदाराबाद आ गए. जहां सड़कों पर गड्ढ़ों की मौजूदगी के चलते अनेकों घटनाएं देखी. इस संबंध में संबंधिक प्राधिकरण से कई बार शिकायत की. हालांकि न तो प्राधिकरण ने इस पर कोई सुनवाई की, न ही कभी उन पर काम ही किया. यही वजह रही कि, मैं और मेरी पत्नी खुद ही इस काम में लग गया.”

हाल ही में ANI पर इस दंपंति की कहानी आने के बाद से, पूरा भारत इन्हें सलाम कर रहा है. इनके काम की तारीफ कर रहा है. लेकिन सोचने वाली बात है न, पिछले 11 सालों से सड़कों पर मौजूद अनेकों गड्ढ़ों को भरने वाली यह जोड़ी अब तक कितनी जान बचा चुकी है. अपने पेंशन के पैसों से सड़कों पर मौजूद गड्ढ़ों को भरने वाली इस जोड़ी को The Indianness का सलाम.

Indian

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफेदी की गांरटी देने वाला ‘निरमा पाउडर’ कैसे बना हर भारतीय की पहली पसंद

Wed Jul 14 , 2021
हम सभी हमेशा से टेलीविजन देखने के शौकीन रहे हैं. भले ही बदलती दुनिया के बीच टेलीविजन का आकार बदल गया हो. हम सभी की कई यादें भी उस दशक से जुड़ी हुई हैं. जिस समय टेलीविजन Black & White के दौर से निकलकर रंगीन की दुनिया में आ रहा […]
Karsanbhai Patel