ज़माना बदला तो फैशन भी बदल गया और अब तो हम जैसे जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं फैशन भी बड़ा ही अलग हटकर होता जा रहा है। जैसे पहले लोग चटकीले रंग कम पहनते थे मगर अब उसी का फैशन है। ढीले-ढाले कपड़ों की तरफ जहां कोई देखता भी नहीं था तो अब वहीं लूज़ फिटिंग टीशर्ट अब फैशन ट्रेंड में हैं। ऐसे ही जीन्स जहां हम एकदम टाईट पहनना पसंद करते थे तो अब वहीं ढीली प्लाज़ो जैसी जींस का फैशन चल पड़ा है। इस बीच जो लोग चटक कलर और बड़े-बड़े फूल पत्तियों के कपड़े पहनना पसंद करते थे उनके लिए अच्छी बात है कि वो अब ऐसे कपडे गर्मियों में जी भर कर पहन सकते हैं क्योंकि यही तो अभी का फैशन ट्रेंड है।

Floral Print सिर्फ ड्रेसेज नहीं साड़ी पर भी छाया हुआ है फ्लोरल प्रिंट
रंग-बिरंगें फूलों वाली ड्रेस देखकर शरीर की थकान और तनाव मिनटों में दूर हो जाता है और मूड रिफ्रेश और रिलेक्स फील करता है। इसलिए गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े हमारे मूड को फ्रेश तो रखते ही हैं साथ ही हमें अट्रेक्टिव भी बनाते हैं। अगर आप गर्मियों में किसी फंक्शन में शामिल होना है, तो लाइट कलर ड्रेस पर रेड या डार्क कलर के फूलो से सजा सूट, अनार कली सूट, मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। आजकल तो फ्लोरल प्रिंट के लहंगे भी मार्किट में खूब बिक रहे हैं।




किसने कहा कि आप बस फ्लोरल प्रिंट के सिर्फ मैक्सी ड्रेस या टॉप ही पहन सकती हैं। बल्कि आप सिंपल ब्लाउज़ के साथ फ्लोरल प्रिंट की साड़ी भी पहन सकती हैं। यही नहीं इस सीज़न में फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां भी खूब फैशन में हैं। चाहे पार्टी हो या शादी फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां ही आजकल महिलाओं और लड़कियों का पहला ऑप्शन है। नेट से लेकर शिफॉन और जॉर्जेट की लाइट वेट साड़ियां देखने और कैरी करने में भी बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती हैं।
Floral Print फ्रॉक्स और शर्ट ड्रेस आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप शार्ट ड्रेस या वैस्टर्न आउटफिट्स पहनने में कंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो ऐसे में फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक्स, शार्ट् ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

यही नहीं जो लडकियां जीन्स पहनती है वो फ्लोरल प्रिंट के लूज टॉप्स जींस और कैप्री के साथ पहन सकती हैं और खुद को एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।