दुनिया में आज अनेकों लोग एक ही बीमारी से पीड़ित हैं. अनेकों ऐसे लोग हैं जो इस बीमारी के समय उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जो इससे घिरे हुए हैं. आज दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा कोरोना पीड़ित पूरी दुनिया में मौजूद हैं. जबकि भारत में इसकी संख्या 1 लाख को पार कर गई है. जिसमें लगभग 42 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं. सरकारें एक तरफ कह रही है. सुविधाऐं सारी मुस्तैद कर ली गई हैं. देश में लॉकडाउन में भी छूट दी जा रही है. वहीं अनेकों मजदूर ऐसे हैं जो अभी भी अपने घरों को पैदल जा रहे हैं. तो कई जगह फंसे मजदूर इन दिनों सरकार से अनुमति और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच कई ऐसे लोग हैं जो लोगों की मदद के लिए आ रहे हैं. चाहे वो सड़कों पर पैदल जाने वालों की मदद की बात हो, या फिर किसी को कहीं पहुंचाने में हर जगह इस समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम है सोनू सूद का…फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

मजदूरों को घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया सोनू सूद ने
पिछले काफी दिनों से मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद आज हर भारतीय के दिल में अलग जगह बना चुके हैं. इस कड़ी में अब तक सोनू सूद कई बसों को मजदूरों के साथ मुंबई से रवाना कर चुके हैं. शायद यही उम्मीद है कि, इन दिनों लोग सोनू सूद से मदद मांगने लगे हैं.
यही नहीं ये उम्मीद इस तरह बढ़ गयी है कि, इस समय सोनू सूद से लोग ट्विटर के जरिए भी मदद मांग रहे हैं. बीते रोज एक व्यक्ति ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि, “मैंने फॉर्म भरा था और उसको दिंडोशी गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जमा करवा दिया था. साथ ही मैंने उत्तर प्रदेश की जन सुनवाई ऐप पर भी रजिस्टर कर दिया है. लेकिन अभी तक मुझे किसी भी तरफ से कोई फोन कॉल नहीं आया है. मुझको घर पहुंचना है. मैं बनारस का रहने वाला हूँ.
इसके अलावा एक शख्स ने ट्विटर पर ही अपनी माँ की तबीयत खराब होने की बात कही, उन्होंने लिखा की मैं एक छात्र हूँ. जोकि लॉकडाउन में फंस गया हूँ. मुझे अपनी माँ के पास जाना है.
सोनू सूद ने किया रिप्लाई

ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा कि, “मैं आज तक वाराणसी तो कभी नहीं गया. हाँ मगर जिस दिन आऊंगा तुम चाय जरूर पिलाना भाई. तुम्हें जल्द फोन आएगा. अपना पूरा सामान बांध लो.”

अब तक हजारों लोगों को अपने घर पहुंचाने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों हर इंसान के लिए मसीहा बन गए हैं. जो लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. क्योंकि सोनू सूद उन्हें उनके घर पहुंचाने से लेकर देश की सरकार की भी मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का खाना-पानी और हाल ही में उन्होंने 1500 पीपीई किट भी दान की थी.
Social Media पर एक्टिव सोनू सूद

अपने ट्वीट के ज़रिए इस समय अभिनेता सोनू हर किसी को हिम्मत भी देने का काम कर रहे हैं. हाल ही के एक ट्वीट में उन्होंने श्रमिकों से अपील की थी कि, “मेरे सभी प्रवासी भाईयों और बहनों, आप सभी सड़कों पर पैदल न चलें, हम सभी आपकी मदद के लिए हैं.”

यही नहीं मुंबई में मौजूद अपने होटल को भी सोनू सूद ने मजदूरों को खाना मुहैया कराने के लिए खोल दिया है. ताकि लोगों को खाना खिलाया जा सके. साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टॉफ के रहने की भी व्यवस्था की है.
भारतीयता की मिसाल कुछ ऐसी ही होती है. जो हमेशा अपने देश और देश में रह रहे हर एक भारतीय के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के साथ-साथ सबकी मदद करें. यही सोनू सूद भी कर रहे हैं. सलाम है ऐसी शख्सियत को…